संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
स्वयंसेवकों एवं कार्मिकों का किया सम्मान
अजमेर । मोर्हरम उर्स के छठे दिवस को विश्रामस्थली कायड़ पर छठी की फातेहा आयोजित की गई। इस अवसर पर मौलाना ज़ााकिर शम्सी ने बयान किया और पाली के नातख्वां हाजी शब्बीर ने नातों मनक्बत पेश किए। फातेहा में बड़ी संख्या में जायरीन ने हिस्सा लिया। इस अवसर नाज़िम मो. नदीम, सहा. नाज़िम डॉ आदिल इत्यादि कार्मिक मौजूद रहे।
किया गया सम्मान
मोर्हरम उर्स की अवधि के दौरान उत्कर्ष सेवाए देने वाले दरगाह कमेटी कार्मिकों, स्वयंसेवको एवं प्रशासनिक कार्मिको सहित संस्थाओं का सम्मान किया गया। इस पर सभी को दरगाह कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर नाज़िम सहित अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व तहसीलदार आबिद अली मौजूद रहे।
किया गया खीर और लंगर का इंतेज़ाम
फातेहा के पश्चात् दान दाताओं के माध्यम से खीर और हलीम के लंगर का इंतेज़ाम किया गया, जिसे दरगाह कमेटी कार्मिकों द्वारा वितरीत किया गया।
बसों की रवानगी का सिलसिला शुरू
छठी की फातेहा होने के साथ ही विश्रामस्थली पर जायरीन के जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकडों के अनुसार इस वर्ष उर्स अवधि में कुल 343 यात्री वाहन आए थे, जिसमें 286 लौट चुके हैं। वही नए यात्री वाहनों के आगमन की गति धीमी है।