जीवन शैली

खाटू श्याम मंदिर में हुआ अजन्मे का जन्म, झूमे भक्त, झूमे धरती गगन…

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं मनोरथ में हुआ जन्माष्टमी उत्सव

आगरा। बंदी गृह में जन्म लिया अवतारी श्री विष्णु ने, झूमे भक्त, झूमे धरती गगन, हर कोई हुआ भक्ति में मगन…इन भावों के साथ जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में छाया था जन्माष्टमी का उल्लास।
26 जुलाई 2023, दिन बुधवार को श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तम मास मनोरथ के अन्तर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। मनोरथ के जजमान रवि शंकर अग्रवाल थे। लड्डू गोपाल के जन्म के लिए पूरे मंदिर परिसर को गुब्बारे, चॉकलेट, टॉफी और खिलौनों से सजाया गया था। श्री खाटू नरेश की फूलों से मनोरम झांकी सजी हुई थी।
अजन्मे के जन्म पर जमकर मेवा और खिलौने लुटाए गए।
पंडित योगेश उपाध्याय (बंटी महंत) ने श्री कृष्णा जन्मोत्सव को विधि विधान से संपन्न कराते हुए भगवान के कारणों पर प्रकाश डाला। राधा कृष्ण की मनोरम झांकी देखकर भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। श्याम सेवक नितेश अग्रवाल ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को मनोरथ कार्यक्रम की श्रंखला में श्री नंदोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। विशेष प्रसादी के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, अनिल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची
28 जुलाईः दशहरा
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली