राजस्थान

मणिपुर में महिलाओं के अत्याचार के विरोध में कांग्रेसियों का पैदल मार्च

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

जिला कलेक्टर को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

अजमेर। मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में भाजपा की डबल इंजन सरकार की विफलता तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मणिपुर की विभत्स घटनाओं पर मौन धारण करने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी के निर्देशानुसार आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा की महिला विरोधी केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन किया ।

कांग्रेसियों ने महिला अत्याचार के विरोध में अग्रसेन सर्किल सूचना केंद्र पर एकत्रित होकर विरोध स्वरूप पैदल मार्च का आयोजन किया । पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरूद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल रहने पर तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में महामहिम् राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

इस अवसर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर संभाग के प्रभारी रामविलास चौधरी अजमेर प्रभारी छोटु राम मीणा राजेंद्र परसवालअजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती नाथूराम सिनोदिया रामनारायण गुर्जर महेन्द्र गुर्जर ब्रह्मदेव कुमावत पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी राजेश टंडन महेंद्र सिंह रलावता हेमंत भाटी कमल बाकोलिया मनोज चौहान डॉ सुनील लारा वाजिद खान चीता द्रोपदी कोली महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान वैभव जैन हाजी इंसाफ अली ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल पवन ओड मामराज सेन देशराज मेहरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।