जीवन शैली

आगरा कैंट स्थित मुस्तफा क्वाटर रखा गया ताजिया

आगरा। मोहर्रम की 7 तारीख को आगरा कैंट के मुस्तफा क्वार्टर में हफीज खान नियाज़ी की देख रेख में ताजिया रखा गया।

हफीज खान ने बताया कि मोहर्रम पर्व पर हजरत इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा की शहादत को याद करते हुए ताजिए शरीफ कि जियारत करने सैकड़ों अकीदत मंद लोग आते हैं। मुस्तफा क्वार्टर मैं लगभग 50 सालों से हर साल मोहर्रम शरीफ पर ताजिया रखा जाता है ।

नियाज़ी ने कहा कि ताजियादारी के समय समूचे आगरा कैंट मुस्तफा क्वार्टर मैं काफी रौनक दिखाई देती है जगह जगह लंगर तक्सीम किया जाता है क्योंकि मोहर्रम माह में प्यासे को पानी पिलाना भूखे को खाना खिलाना बताया गया है इमामे हुसैन ने भूखे बेसहारा गरीबों यतीमो को अपने सीना ए मुबारक से लगाया और हक परस्ती पर शहादत का जाम पीलिया कर्बला ए शरीफ में आप हजरत ए इमामे हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा ने प्यासे रहकर नाइंसाफी के खिलाफ जंग लड़कर सजदे में शहीदी का जाम पिया अपने नाना जान हजरत मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद साहब की उम्मत की खातिर अपने पूरे खानदान को हक परस्ती पर कुर्बान कर हमको यह बता दिया कि अल्लाह तबारक ताला सच्चे इंसान को ही पसंद फरमाता है झूठे यजीद का आज कोई नाम लेने वाला नहीं है लेकिन अल्लाह तबारक ताला ने मौला इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा को जन्नत का सरदार बना दिया हम सभी को चाहिए कि अल्लाह के प्यारे महबूब के खानदान से बेपनाह मोहब्बत करनी चाहिए जिससे कि कल हश्र के मैदान में मौला इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा व हैदर ए कर्रार मौला अली शेरे खुदा की वकालत हमको मिल सके और हम सभी का हास्य मौला अली शेरे खुदा वह इमाम हुसैन रजि अल्लाह हू ताला अन्हा के साथ अल्लाह तबारक वाला हम सभी का हश्र फरमाए ।