जीवन शैली

इमामबाड़े पर रखा गया फूलों वाला ताजिया

आगरा ।थाना कोतवाली पाय चौकी स्थित इमामबाड़े पर मोहर्रम की 7 तारीख से प्रसिद्ध फूलों वाला ताजिया रख दिया गया फतेहा ख्वानी का आयोजन देर रात्रि तक चला जियारत करने के लिए सैकड़ों की तादाद में अकीदत मंद लोग देर रात्रि तक आते रहे फतेहा मन्नत का दौर चलता रहा ताजिया कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं संभाली गई।

कमेटी अध्यक्ष हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि हजरत मौला इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा की शहादत की याद में ताजिए दारी शुरू की गई मौला इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा ने हक परस्ती पर आपने शहादत का जाम कर्बला शरीफ मैं शहादत का जाम पीलिया तब से लेकर आज तक हजरत मौला इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अन्हा की याद में ताजियादारी की जाती है संबंधित थाना कोतवाली का पूर्ण सहयोग मिलता है रात्रि 2:00 बजे इमामबाड़े पर विशेष फातिहा का आयोजन किया गया जिसमें देश के अमन चैन के लिए ख़ास दुआ की गई।

थाना कोतवाली एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने बताया कि इस बार ताजिया पर आने वाले अकीदत मंदो को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी इमामबाड़े से लेकर गली कूचे मैं सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस बल तैनात किए जाएंगे ताकि आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना होने पाए इस बार पुलिस अपना काम बड़ी ही निगरानी के साथ करेगी सीसीटीवी कैमरा से थाना कोतवाली फूलों वाले ताज़िये के पूर्व क्षेत्र को निगरानी में रखेगी व्यवस्थाएं संभालने वालों में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक हाजी अज़ीज़ उद्दीन,कमेटी के अध्यक्ष हाजी शाहिद उपाध्यक्ष शरीफ खान,मोहम्मद शान,मोहम्मद इमरान,बादशाह खान,राजा खान,ज़ैद शाहिद, मो अदनान आदि लोग उपस्थित रहे ।