जीवन शैली

गोकुल में मच गयौ हल्ला, जसोदा ने जन्मों है लल्ला, खाटू श्याम मंदिर में नंदोत्सव की धूम

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में हुआ नंदोत्सव

आगरा। भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल पहुंचते ही नंद के घर उत्सव का वातावरण हो गया। लाला के जन्म की बधाइयां गाए जाने लगीं। ये ही बधाइयां गूंजीं जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में। नन्हें बाल गोपाल की भांति श्रंगारित श्याम बाबा ने मुकुट और बांसुरी धारण नहीं की थी।
गुरुवार को श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर को आकर्षक रूप दिया गया था। गुब्बारों और लड्डू गोपाल के चित्रों से परिसर इस तरह लग रहा था मानो नंदबाबा का घर ये ही हो। नंदोत्सव के जजमान मनोज गोयल थे। उपस्थित हर पुरुष श्रद्धालु नंदबाबा और हर महिला मैया यशाेदा की भांति उत्साहित और नृत्य कर रहे थे। बधाई गायन एवं उद्दाम नृत्य-संकीर्तन से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। पंडित योगेश उपाध्याय ने नंदोत्सव के महत्व का वर्णन किया। प्रसादी वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। नंदोत्सव के इस पवित्र उत्सव में आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, अनिल मित्तल, राजेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।

उत्सव मनोरथ की सूची
29 जुलाईः तुलसी विवाह
30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली