जीवन शैली

खाटू नरेश के मंदिर में हुआ यमुना किनारे मां गंगा का अवतरण, छतरी की सजावट संग खूब उड़ी पतंग

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में हुआ गंगा दशहरा

आगरा। देवि सुरेश्वरि भगति गंगे त्रिभुवन तारिणि तरल तरंगे, शंकर मौलि विहारिणि विमले मम मति रास्तां तव पद कमले…मां गंगा की इस स्तुति के साथ जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में गंगा दशहरा पर्व का आयोजन पुरुषाेत्तम मास मनोरथ के अन्तर्गत हुआ।
शुक्रवार को दशमी तिथि पर पतित पावनी मां गंगा के अवतरण की था का बखान पंडित योगेश उपाध्याय ने किया। जजमान राकेश मंगल और मंजू मंगल थे। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी छतरियों, गुब्बारों और पतंगों से सजाकर आकर्षक रूप दिया गया था। श्री खाटू नरेश की रंगीन और सुगंधित पुष्पों से सज्जा श्रद्धालुओं को मोहित किये जा रही थी। मधुर भजनों पर नृत्य करते हुए सभी ने भागरथी झांकी के दर्शन किये। प्रसादी वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। उत्सव में आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, राजेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे। 29 जुलाई, शनिवार को तुलसी विवाह उत्सव मनाया जाएगा।

उत्सव मनोरथ की सूची


30 जुलाईः व्यंजन द्वादशी
31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली