राजस्थान

गरीब नवाज़ के दर पर हाजरी के लिए पहुंचे अखिलेश यादव

एकदिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे अखिलेश यादव

संवाद।मो नजीर कादरी

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने साथियों के साथ दरगाह पहुंचे यहां पहुंच कर उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए उन्हें दरगाह के खादिम सैयद जहूर बाबा चिश्ती ने जियारत कराई जा रात के बाद अपनी गद्दी पर ले जाकर दस्तारबंदी कर दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया भारत के बाद अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए अखिलेश ने का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी देश में शांति बनी रहे इसकी कामना करता हूं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो अखिलेश यादव आज एकदिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे अखिलेश यादव अपने स्कूल टीचर के देहांत होने पर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और अपनी यादों को भी ताजा किया उन्होंने बताया कि देशभर में मिलिट्री स्कूल 5 ही है और इन स्कूलों में अंग्रेजी की शिक्षा देने वाले एसपी मिश्रा ने उन्हें भी स्कूल के समय अध्ययन करवाया था साथियों ने आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरणा भी दी और आज उनकी शिक्षा के चलते वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं ऐसे टीचर को खोना दुखद है इस मौके पर मीडिया कि सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था में भारत को लाने की बात कर रहे हैं लेकिन भारत में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है और उनके सामान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे पैसे और ऐसी अर्थव्यवस्था का क्या किया जाएगा जब देश में बेटियों और महिलाओं का सम्मान है नहीं होगा ऐसे में इस पर केंद्र सरकार में मोदी सरकार को सोचने की आवश्यकता है लगातार देश को बेचा जा रहा है और अब देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है मिलिट्री की कैंटीन को भी ठेके पर देने की बात चल रही है साथ ही कई पहाड़ों पर बेशकीमती जमीन उन्हें भी ठेके पर देने की बात सामने आई है यह चिंताजनक है। मीडिया की ओर से इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तुम्हें अलग-अलग उम्र और धर्म के साथ ही संस्कृति के लोग मौजूद रहे जिनमें से किसी को भी प्रधानमंत्री बनाया जा सकेगा यही हमारी संस्कृति है और यही भारत है जहां सभी धर्म और जातियों के साथ ही सभी लोगों को एकजुट होकर रखा जाता है जहां अलग-अलग बोली और अलग-अलग संप्रदाय के साथ ही अलग-अलग संस्कृति के लोग एक साथ रह सकते हैं उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में सभी तजुर्बे कार व्यक्ति है जिनका लाभ आम जनता को मिलेगा अलग-अलग सूचनाएं जो अलग-अलग राज्यों में संचालित की जा रही है उन्हें देश स्तर पर भी लागू किया जा सकेगा