उत्तर प्रदेश

बड़ा ताज़िया शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में ज़ियारत के लिये रखा गया

फिरोज़ाबाद,। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में मुहर्रम माह की 09 वीं तारिख शुक्रवार को जनपद का भव्य व प्रमुख, सबसे बड़ा ताज़िया शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में ज़ियारत के लिये रखा गया। जहां बेशुमार अकीदतमंद महिलाऐं, बच्चे व वृद्धजनों ने जियारत कर खुदा से
दुआएं मांगी। जनपद भर में मुहर्रम की 9वीं शुरुआत प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा से की गई। जहां कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर क़ाज़ी हज़रत क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली की निगरानी में जनपद का भव्य व प्रमुख, सबसे बड़ा ताज़िया शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में ज़ियारत के लिये रखा। जहां शहर काजी के साथ कमेटी अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली, प्रबंधक सैय्यद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद जावेद अली, उपाध्यक्ष सैय्यद असद अली वारसी व ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहफराज़ अली के नेतृत्व शाम 6:30 बजे ताजिया पर पहला सेहरा पेश किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा हुआ था। जहां कमेटी प्रबंधक सैय्यद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद असद अली वारसी व ज्वाइंट सेक्रेटरी सैय्यद शाहफराज़ अली के नेतृत्व में जनपद के समस्त अकीदतमंद महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों द्वारा श्रद्धा पूर्वक ताज़िए की जियारत कर रही थीं और खुदा से दुआएं और मन्नतें मांग रहे थे। हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के किए शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी द्वारा वैलिंटियर्स तैनात किए गए थे। जो
कार्यक्रम संयोजक दिलशाद अली राजू और सह संयोजक खालिद जमाल सिद्दीकी की देखरेख में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर के बाहर कमेटी के सह सचिव कमर ज़िया, मेहरोज अख्तर, सलमान समीउद्दीन, मोहसिन आलम, सूफियान आलम, रिहान आलम, छोटू भाई व शाहरूख सलीम के द्वारा अलग अलग कैंपों में लंगर तकसीम (प्रसाद वितरण) किया जा रहा था। शाही बड़ा इमामबाड़ा व आस पास का इलाका रोशनी से जगमगा रहा था। जहा मुहर्रम इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक, कमेटी के सचिव अखलाक खान, मेहरोज़ अख्तर, जमशेद अली शाही बड़ा इमामबाड़ा में व्यवस्थाओं को संभाले हुए थे। देर रात्रि तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जायरीनों की आवाजाही रही। वहीं शहर के अन्य ताज़ियादारों व अलमदारों ने भी प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा में ताज़िए की जियारत की, शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में हुसैन जिंदाबाद – हुसैन जिंदाबाद के सदाओं से बुलंद था। जहां शहर क़ाज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली, कमेटी अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली, प्रबंधक सैय्यद रज़ा अली, उपाध्यक्ष सैय्यद जावेद अली, सैय्यद नवेद अली, कार्यक्रम संयोजक दिलशाद अली राजू और सह संयोजक खालिद जमाल सिद्दीकी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष मुहम्मद उमर फारूक व पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान शाही बड़ा इमामबाड़ा में जावेद अली, असद अली वारसी, शाहफराज अली, अखलाक खान, महरोज अख्तर, अनवर ज़िया, साजिद जफर, कमर ज़िया, जफर आलम, शाहकार अली, मेहमूद वारसी, सैय्यद अहमद अली, शाहरूख अली, फुरकान अली, वसीम अहमद, कमर आलम साबरी, रिहान आलम, सूफियान आलम, मोहसिम आलम, न्यू जनता फाउंडेशन के अध्यक्ष नाजिम अली, फारूक सिद्दीकी, पार्षद प्रतिनिधि शहजैब हसन सेफू, सैय्यद नौशाद अली, नदीम खान मुन्ना भाई, मुईन खान, शैफिल खान आदि मौजूद रहे।