राजस्थान

अजमेर मुस्लिम समुदाय की ओर से शनिवार को मुहर्रम पर ताजिया में शरीफ के जुलूस निकाले गए

हजऱत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समाज के लोग मोहरम मनाते हैं

संवाद। मो नजीर क़ादरी
अजमेर | हजरत इमाम हुसैन और उनके जां निसार साथियों की शहादत की याद को मुस्लिम समुदाय शनिवार को यौम ए आशूरा के रूप में मनाएगा। इस मौके पर ताजियों व डोले शरीफ की सवारी निकलेगी। जुलूस के समापन पर इन्हें सेराब किया । ख्वाजा साहब की दरगाह में शहादत नामा पढ़ा जाएगा। इस ख़ास मौके पर सभी मुस्लिम समाज द्वारा आशूरा के दी कारोबार बंद रखा गया । खादिम मोहल्ला और अंदरकोट के साथ ही देहली गेट,फूल गली ,लँगर खाना ,वैशाली नगर , रातिडांग , ईदगाह ,लोहाखान ,दौराई सहित और अन्य क्षेत्रों में नजर नियाज के हुई
सुबह 9 बजे छतरीगेट स्थित इमाम बारगाह पर किताब पढ़ी जाएगी। हजरत इमाम हुसैन और उनके जां निसार साथियों की शहादत का पूरा शहादत नामा पड़ा गया । रात को आस्ताना शरीफ मामूल होने के बाद बड़े ताजिये की सवारी खादिम मोहल्ला ईमाम बारगाह से शुरू हुई । विभिन्न रास्तों से होते हुए ताजिये को सोलहखंभा होते हुए झालरा तक लाया गया रविवार को तड़के 4 बजे बाद ताजिया सैराब किया ।