जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में मनी व्यंजन द्वादशी
आगरा। भांति− भांति के 36 तरह के पकवानों और नमकीनों का भोग लगाया गया खाटू नरेश को। आकर्षक फूलों से श्रांगारित श्याम बाबा की एक झलक देखने को भक्तों में जैसे होड़ सी लगी रही। तो बाबा को परोसे गए व्यजनों का प्रसाद लेने को भीड़ सी उमड़ पड़ी।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे पुरुषाेत्तम मास मनोरथ में व्यंजन द्वादशी उत्सव मनाया गया। श्याम बाबा को 36 तरह के व्यजनों का भाेग लगाया गया। पंडित योगेश उपाध्याय ने व्यंजन द्वादशी से होने वाले प्रसादी परिवर्तन का महत्व भक्तों को बताया। जजमान हरेश चंद्र और सुनील अग्रवाल थे। भक्तिमय संगीत और प्रभु की प्रसादी का भक्तों ने आनंद लिया। नितेश अग्रवाल ने बताया कि 31 जुलाई, सोमवार को रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला) उत्सव होगा। इस अवसर पर सुमित अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
उत्सव मनोरथ की सूची
01 अगस्तः शरद पूर्णिमा
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली