आगरा। भारतीय मानक ब्यरो बीआईएस को लेकर जूता उद्यमियों का गतिरोध लगातार जारी है इस बीच सोमवार को जूता कारोबारियों की संस्था एफएएफएम-फ्रेटर्निटी ऑफ़ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के एडिशनल सेक्रेटरी आईएएस राजीव ठाकुर से मिला और उनके सामने बीआईएस को लेकर अपनी मांगें रखीं। बीआईएस के प्रभावों पर अपनी चिंताओं पर तैयार एक पीपीटी के माध्यम से एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने एडिशनल सेक्रेटरी राजीव ठाकुर के सम्मुख जूता उद्यमियों का पक्ष रखा। ख़ास बात रही कि भारत सरकार के एक उच्च अधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से सुना और आवश्यक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने फुटवियर में फैशन कैटेगरी को बीआईएस मानकों के दायरे में लाने की छूट देने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्शायी। इस पर एफएएफएम के पदाधिकरियों ने खरीदारों के लिए डीपीआईआईटी के माध्यम से एक अधिसूचना या बयान जारी करने का अनुरोध किया है। ताकि नीति स्पष्ट होने तक ऑर्डर न रोकें और आगामी सीज़न के लिए सामान की आपूर्ति कर सकेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में रहे शामिल
इस दौरान एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव समीर ढ़ींगरा ने उन्हें आगरा आकर जमीनी हकीकत समझने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधि मंडल में एफएएफएम-फ्रेटर्निटी ऑफ़ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव समीर ढ़ींगराम, नकुल मनचंदा, उपाध्यक्ष मनीष लूथरा, कोषाध्यक्ष रोमी मगन शामिल रहे।