उत्तर प्रदेश

बैलगाड़ी पलटने से गंगा में डूबी महिला समेत चार बालिका, एक की हुई मौत

मृतक बालिका के शव पर विलाप करते परिजन

संवाद – नूरुल इस्लाम

घटनास्थल का मुआयना करने पहुची पुलिस और राजस्व विभाग टीम

कासगंज। थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला मुंता में अपने खेत पर पशुओं का चारा लेने जा रही बैलगाडी में सवार, नजासिन पत्नी हारून उम्र 35, सानिया पुत्री आविर उम्र 14 ,सहरीन पुत्री फरियादी उम्र 13 वर्ष, भूरी पुत्री यूनुस उम्र 13 वषर्, माजिदा पुत्री इकबाल 13 वर्ष निवासीगण नगला मुनता थाना सिकंदरपुर वैश्य बैलगाड़ी पलटने से गंगा के पानी में बह गई। वही पीछे से आ रही बैलगाड़ी बैठे 12 वर्ष के शहजाद ने डूब रहे लोगो को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़ा और चार लोगो को सकुशल निकाल लिया। वहीं माजिदा पुत्री इकबाल उम्र 13 वर्ष की डुबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तलाश किया। सूचना पर पुलिस और पटियाली राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं गंभीर हालत में सहरीन और सानिया को उनके स्वजनों ने निजी वाहन से राजकीय चिकित्सालय नौसेरा में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंगा में डूबने वाले सभी लोग ग्राम नगला मुंता के रहने वाले हैं। एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के परिवारी जन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दी है।

12 वर्षीय बहादूर शहजाद का फाइल फोटो।

12 बर्ष के बालक ने बचाई चार की जिदंगी

कासगंज। आपको बता दे जब यह घटना हुई तो पीछे दूसरी बैठगाड़ी में बैठे 12 वर्षीय शहजाद ने डूब रहे पांचो को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न कर गंगा मेे कूद गया। और बड़ी मशक्कत से महिला समेत तीन बालिको को सकुशल बचा लाया। अगर वह नही होता तो शायद हादसा और बड़ा हो सकता था। वहा मौजूद लोगो ने शहजाद की जमकर तारीफ की और कहा शहजाद पुरूस्कार का हकदार है।