जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में मनाया गया रक्षा बंधन
आगरा। भाई− बहन का अनूठा स्नेह, जहां होता है इमली सा खट्टा पन तो गुड़ सा मीठा स्वाद भी। जब बात सृष्टि के पालनहार श्री हरि नारायण विष्णु और उनकी बहन सुभद्रा के प्रेम की हो तो अलौकिक प्रेम की दिव्यता स्वतः की दिखती है। भाई− बहन का ये अनूठा प्रेम उस वक्त जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में जीवंत हो उठा जब रक्षा बंधन मनोरथ मनाया गया।
साेमवार को श्री श्याम बाबा का श्वेत पुष्पों से विशेष श्रंगार किया गया था। यजमान राधे लाल सर्राफ और दया रानी अग्रवाल थे। पंडित योगेश उपाध्यय ने रक्षा बंधन त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री विष्णु के स्वरूप के हाथ में सुभद्र स्वरूपा बहन ने राखी बांधी तो उपस्थित सभी महिला श्रद्धालुओं ने भी भगवान के स्वरूप से अपना यही पावन रिश्ता रेशम की डोर से बांधा। नितेश अग्रवाल ने बताया कि 1 अगस्त को शरद पूर्णिमा उत्सव होगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, लल्लो भाई, साकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
उत्सव मनोरथ की सूची
02 अगस्तः गोवर्धन पूजा
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली