जीवन शैली

शरद पूर्णिमा के चंद्रमा से श्रंगारित हुए खाटू नरेश, भक्तों ने लिया अपलक दर्शनों का लाभ

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में मनाया गया शरद पूर्णिमा त्योहार

आगरा। श्री खाटू नरेश का 16 कलाओं से पूर्ण श्रंगार दर्शनों का लाभ लिया भक्तों ने। शरद पूर्णिमा के चंद्रमा की अलौकिक छवि और श्वेत पुष्पों से सजे श्याम बाबा, भक्तिमय भजन और रास लीला का बखान। दिव्यता का यह दृश्य था जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में।
पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर चल रहे मनोरथ कार्यक्रमों की श्रंखला में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान चेतन अग्रवाल थे। पंडित योगेश उपाध्याय ने शरद पूर्णिमा पर भगवान श्रीकृष्ण के रास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जगत के पालनहार का अपनी संपूर्ण उर्जाओं के साथ रास का दर्शन करने के लिए स्वयं महादेव जी ने गोपी का रूप धारण किया था। श्रीकृष्ण की रासलीला साधारण नहीं अपितु आत्मा से परमात्मा के मिलन की लीला है। श्रीराधा− कृष्ण के स्वरूपों के संग महिला− पुरुष श्रद्धालुओं से गोपी रूप में नृत्य किया। पुष्प वर्षा से प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं देवलोक का सा दृश्य हो। नितेश अग्रवाल ने बताया कि गिर्राज जी सेवा मंडल(परिवार) द्वारा 2 अगस्त को मनोरथ उत्सव श्रंखला में गोवर्धन पूजा, छप्पन भाेग व प्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची
03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव
04 अगस्तः स्नान यात्रा
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली