लखनऊ।शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “मुसलमानों से कोई गलती नहीं हुई और न ही मुसलमानों ने झगड़े किए. इन्ही लोगों ने छेड़छाड़ करके जबरदस्ती मंदिर कहना शुरू कर दिया लेकिन आज हम अपनी आस्था के हिसाब से मस्जिद मानते है यो इन्हें क्या ऐतराज है.” उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं था, हम तो ऐसा नहीं मानते और न ही वहां ऐसा कुछ मिला है. शफीकुर्रहमान ने आगे कहा, “देश के अंदर कानून मौजूद है, लोकतंत्र है देश में सबको हर मजहब वाले को अपने अपने मजहब पर रहने और अपनी बात कहने का हक दिया गया है. दूसरों को भी जीने का मौका दीजिए. उनके साथ इस किस्म का जुल्म ज्यादती करना गलत है.
सोमवार (31 जुलाई) को ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो उस पर विवाद होगा ही. उनके इसी बयान पर शफीकुर्रहमान की ये प्रतिक्रिया आई है.