संवाद – मो नजीर क़ादरी
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने की पहल
मंदिर जीर्णोद्धार की सूची में चार नए मंदिर जोड़े
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के दो मंदिरों को राजस्थान पर्यटन विकास निगम में शामिल कर उनके विकास कार्य कराए जाने की कार्य योजना बनाई और चार नए मंदिरों के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भिजवा गए हैं। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अजयसर में प्राचीन अजयपाल मंदिर व कोटेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन विकास निगम में शामिल करने के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे जाएंगे। इन मंदिरों को पर्यटन विकास निगम में शामिल करने का उद्देश्य यही है कि इन मंदिरों में नियमों के तहत जो भी पर्यटन विभाग निगम से विकास कार्य हो सकेंगे, वह विकास कार्य करवाए जा सकें। मंदिरों के विकास कार्य होने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु व पर्यटक यहां आ सकेंगे । उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग व पर्यटन निगम के नियमों व दिशा निर्देशों के तहत इन दोनों मंदिरों को शामिल करवाने का कार्य किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि अजमेर शहर के सर्व समाज के मंदिरों के जीर्णोद्धार कराए जाने का कार्य जारी है। विभिन्न समाजों के आए सुझाव पर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री व देवस्थान विभाग कार्यालय भिजवा जा रहे हैं। पूर्व में 28 मंदिरों की भेजी गई सूची पर देवस्थान विभाग व जिला प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिरो की सूची में चार नए मंदिर और जोड़े गए हैं, जिनके प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय और देवस्थान विभाग को भिजवाई गए हैं। इस सूची की एक प्रतिलिपि अजमेर जिला कलेक्टर को भी भेजी गई है। नए जीर्णोद्धार होने वाले मंदिरों की सूची में भाट समाज के आंतेड की बगीची मंदिर, दाता नगर में सर्व समाज के तेजाजी महाराज मंदिर व रामदेव मंदिर तथा गंज में सिंधी समाज के प्राचीन सिंधी शिव मंदिर शामिल है।
अजयपाल मंदिर का किया दौरा
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के अजमेर कार्यालय प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने अजय पाल मंदिर के पुजारी, पंडित किशन शर्मा व मुकेश वैष्णव के साथ अजयपाल मंदिर व आसपास का दौरा किया, जहां पर विकास कार्य करवाए जाने की सम्भावनाए हो सके। इस दौरान प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने आलू बाबा आश्रम में महंत आलू बाबा से भी अजय पाल मंदिर के लिए विकास कार्य को लेकर चर्चा की। पंडित किशन शर्मा, आलू बाबा व क्षेत्र के लोगों ने अजयपाल मंदिर के लिए पुलिस गश्त शुरू करवाने, बिजली व पेयजल व्यवस्था करवाने के लिए विशेष सुझाव दिए, जिस पर अनिल शर्मा ने नियमों के तहत होने वाले कार्य के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अजय पाल मंदिर के पुजारी, पंडित किशन शर्मा व मुकेश वैष्णव सहित कई लोगों अजय पाल मंदिर के विकास कार्यों के लिए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मांग की थी।