राजस्थान

विश्वविद्यालय में हुआ नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

संवाद – मो नजीर क़ादरी


अजमेर। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो ईकाई एवम भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में मेडिकल विंग, राजयोग शिक्षा एवं अनुसन्धान शोध प्रतिष्ठान, प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत अभियान” कार्यक्रम बुधवार को हुआ । कार्यक्रम में 125 सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया |
कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी आशा दीदी ने नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की | उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय का MoU हुआ है जिसके तहत हमारी अनुसन्धान टीम नशे से पीड़ित व्यक्ति के लिए पुनर्वास का कार्य करती है एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडती है | आशा बहन ने कहा नशा मुक्त अभियान ब्रह्माकुमारीज द्वारा जो चलाया जा रहा है इस अभियान में राजयोग सिखाया जा रहा है, क्योंकि राजयोग के माध्यम से ही नशा मुक्त हो सकते हैं क्योंकि राजयोग से ही व्यसन मुक्त और नशा मुक्त होने की शक्ति प्राप्त होती है और उस शक्ति के बल से ही नशे की आदतों से मुक्त हो सकते है ।
ब्रह्म कुमारी कीर्ति दीदी ने ध्यान की कुछ पद्धतियों का छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को अनुभव करवाया जो नशेडी व्यक्ति को नशे से विमुक्त करती है | श्रीमान ओम प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को दायें और बाएँ मश्तिष्क के सक्रिय होने के कुछ सूक्ष्म प्रयोग करवाए जो व्यक्ति को सजगता से जोडते हैं | प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के श्री नागेश्वर ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों आदि को नशामुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई |
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ आशीष पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हुई थी | उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशों का उल्लेख करते हुए मोबाइल फोन के नशे का भी त्याग करने का आह्वान किया | कुंभकरण शो दिखाकर नशे से मुक्त होने की विधि भी स्लाइड शो के माध्यम से बताई गई l
राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय ईकाई की प्रभारी डॉ दीपिका उपाध्याय एवं तृतीय इकाई की प्रभारी डॉ असेम जयंती ने सभी अतिथियों का एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ आशीष पारीक को बीके आशा बहन ने ईश्वरीय सौगात भेंट की । कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक हेमंत जैन, डॉ रणविका चोपड़ा, दीपचंद पवार, बृजेश पांडे, उपस्थित रहे। डॉ लारा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।