जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं मनोरथ में मनाया गया खिचड़ी उत्सव
आगरा। सेवा, समर्पण और सौहार्द के प्रतीक के रूप में श्री खाटू श्याम मंदिर में मनाया गया खिचड़ी उत्सव। पंचमेवा युक्त खिचड़ी की झांकी सजाकर श्याम बाबा के चरणाें में समर्पित की गयी।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तम मास के उपलक्ष्य में चल रहे मनोरथ कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार को खिचड़ी उत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान पंकज बंसल थे। पंडित योगेश उपाध्याय ने खिचड़ी उत्सव का महत्व बताया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंगबिरंगे फूल और पतंगों आकर्षक रूप दिया गया। समधुर भजनों संग प्रसादी का भक्तों ने रसपान किया। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे। कृष्णा पंडित जी ने बताया कि 04 अगस्त को स्नान यात्रा मनोरथ मनाया जाएगा।
उत्सव मनोरथ की सूची
05 अगस्तः गोपालाष्टमी
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली