रसूखदार लोग मिलीभगत कर झूठे मुकदमे करा रहे दर्ज।
95 वर्षों से दुकान पर काबिज हैं प्रार्थी, प्रशासन अप्रार्थियों को परेशान नहीं करने के लिए करें पाबंद
अजमेर।95 वर्षों से दुकान पर काबिज होने के बाद भी रसूखदार लोग दुकानों को खाली कराने और आए दिन परेशान करने, धमकियां देने और झूठी शिकायतें दर्ज कराए जाने के मामले में प्रार्थी ने जिला कलक्टर अजमेर को ज्ञापन देकर अप्रार्थियों को पाबंद करने की मांग की है। प्रार्थी अशोक कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुखीराम शर्मा निवासी मकान नंबर 338/28 भजनगंज नई बस्ती एवं प्रार्थी अब्दुल गफ्फार (77) पुत्र अब्दुल अजीज निवासी रामगंज अजमेर द्वारा जिला कलक्टर से निवेदन कर परेशान किए जा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पाबंद करने की मांग की गई है। दोनों ही प्रार्थीगण 1113/26 शिव मंदिर के सामने ब्यावर रोड अजमेर में किराए की दुकानों में अपना व्यवसाय दुकानदारी करके अपने परिवार की गुजर-बसर करते चले आ रहे हैं जो कि हम लोग करीबन विगत 95 वर्षों से किराया अधीन दुकानों में अपना काम कर रहे हैं। हम लोगों को सुभाष चंद्र माहेश्वरी पूर्व पार्षद रामगंज, अमित चौहान, शशिकांत खंडेलवाल पुत्र विष्णुकांत खंडेलवाल, अभिषेक खंडेलवाल पुत्र गौरीशंकर निवासी ब्यावर रोड रामगंज अजमेर राजस्थान आए दिन षड्यंत्र रचते हुए हमारी दुकानों में आते हैं और हमें कहते हैं कि इस जमीन को हमने खरीद लिया है। आप लोग इन दोनों ही दुकानों को खाली कर दो और नगर निगम अजमेर में झूठी शिकायतें दर्ज कराते हैं, जबकि दुकानें एकदम सही अवस्था में किसी प्रकार से कोई जर्जर अवस्था में नहीं है। इस संबंध में दुकानों की शिकायत संबंधी राजकीय विभागों में झूठी झूठी शिकायतें देते रहते हैं और आए दिन हमें धमकियां देते हैं, कहते हैं कि यदि समय रहते हुए तुम लोग इन दुकानों को खाली नहीं करेंगे तो तुम्हें एवं तुम्हार परिवार को जान से खत्म कर देंगे। हाली में मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी दुकानों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन आ रही है, आए दिन हम लोगों को धमकाते रहते हैं इसलिए हमारा पूरा परिवार दहशत में है। आजीविका के साधन केवल दुकान ही है यदि दुकान चली गई तो पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। अप्रार्थीगण भूमाफिया एवं राजनीतिक रसूख वाले एवं संपन्न परिवारों से हैं। अत: अपना रुतबा जमाते रहते हैं। यदि हमारे साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो गई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी इन लोगों की होगी। फरयादी ने मांग करते हुए कहा कि अप्रार्थीगणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमारी अमानत की सुरक्षा करने का आदेश दिया जाए। अप्रार्थियों को हम लोगों से दुकानों को खाली नहीं करवाने के लिए पाबंद किया जाए। हम दोनों ही प्रार्थियों के पास इन दुकानों के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं है। अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त अप्रार्थीगणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए।