अन्य

तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित, आवेदनों की जांच कर दिए अग्रसारित करने के सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

आगरा। अन्य पिछड़े वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर)के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आज मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि पिछड़े वर्ग के ऐसे आवेदक जो गरीबी रेखा(शहरी क्षेत्र हेतु आय ₹56460 व ग्रामीण क्षेत्रों में ₹46080 वार्षिक) के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित पिछड़ी जाति से संबंधित हों किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन विवाह से 90 दिन पूर्व या पश्चात किए किया जा सकता है, आवेदन करते समय आधार कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र बैंक डिटेल, शादी कार्ड तथा पुत्री का आयु का दस्तावेज अपलोड करना होगा। एक परिवार में अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान राशि अनुमन्य होगी। शादी अनुदान की राशि 20 हजार रुपए है।
बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर पर 26 तथा ब्लॉक स्तर पर 56 आवेदन लंबित हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों अति शीघ्र लंबित आवेदनों को अग्रसारित करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार,समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।