उत्तर प्रदेश

केसर स्नान कर खाटू नरेश विराजे सिंहासन पर, फूलों के श्रंगार ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं मनोरथ में मनाया गया स्नान यात्रा उत्सव

आगरा। केसर, इत्र से सुगंधित स्नान, फूलों से सजी आलौकिक आभा देख भक्त मंत्र मुग्ध हुए जा रहे थे। इस पर जब भक्तिमय भजनों की तान छिड़ी तो आनंदमय नृत्य से मंदिर परिसर झूमने लगा।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर चल रहे मनोरथ कार्यक्रमों की श्रंखला में स्नान यात्रा उत्सव संपन्न हुआ। यजमान विकास मांगलिक और विनीत मांगलिक थे। पंडित योगेश उपाध्याय ने स्नान यात्रा के महत्व के बारे में बताया कि श्री नंदरायजी ने श्री ठाकुरजी का राज्याभिषेक कर उनको व्रज राजकुंवर से व्रजराज के पद पर आसीन किया था, इसी उपलक्ष्य में उसी भाव से यह उत्सव होता है तथा इसी भाव से स्नान-अभिषेक के समय वेदमन्त्रों तथा पुरुषसूक्त का वाचन किया जाता है। वेदोक्त उत्सव होने के कारण सर्वप्रथम शंख से स्नान कराया जाता है। आनंदमयी दर्शन लाभ लेने के बाद भक्तों ने सरस प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर अरुण मित्तल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रितिक मांगलिक, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे। 05 अगस्त को गोपाष्टमी मनोरथ मनाया जाएगा।

उत्सव मनोरथ की सूची
06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव
07 अगस्तः नरसिंह जयंती
08 अगस्तः राधाष्टमी
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली