आगरा। सिकन्दरा स्थित नहर वाली मस्जिद के ख़तीब व इमाम जुमा मुहम्मद इक़बाल ने ख़ुत्बा ए जुमा में अवाम को ख़िताब करते हुए कहा कि आज के जुमा के ख़ुत्बे में अपनी सोच के बारे में बात करेंगे। अगर हम अपनी सोच को ठीक कर लें या इसको बदल दें तो ज़िन्दगी बदल जाएगी। हम कभी भी नेगेटिव न सोचें, हमेशा पाॅज़िटिव ही सोचें इससे ज़िन्दगी में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है और मायूसी भी ख़त्म हो सकती है। इस फाॅर्मूले को ज़रूर आज़माएं। और अल्लाह ने भी क़ुरआन में इसी फाॅर्मूले को इस तरह समझाया है– सूरह इब्राहीम आयत नम्बर 52 : “ये क़ुरआन सारे लोगों के लिए ख़बर देने वाला है कि इसके ज़रिए से वो होशियार कर दिए जाएं और अच्छे से मालूम कर लें कि अल्लाह एक माबूद है, ताकि अक़्लमंद लोग सोच समझ लें।” ये वो कामयाब फाॅर्मूला है कि ज़िन्दगी में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है। बहुत सी मिसालें मिल जाएंगी, एक नौजवान जो एक बड़ी कम्पनी में अच्छी पोस्ट पर था और ठीक-ठाक सैलेरी थी और इसको हर वक़्त ये फ़िक्र लगी रहती थी कि कहीं मेरी जाॅब न चली जाए। दिन-रात वो इसी फ़िक्र में रहता था। एक अल्लाह के बन्दे ने इसको कहा कि आप अपनी सोच बदलें, इसको पाॅज़िटिव करें और ये समझ लें “कि कोई भी शख़्स आपकी जाॅब को तो छीन सकता है लेकिन वो कभी भी आपकी क़िस्मत को नहीं छीन सकता।” नौजवान ने इस फ़ाॅर्मूले को पकड़ लिया और वो अब आराम से अपनी जाॅब कर रहा है। इसी तरह एक ख़ातून ने अपने शौहर का मसला बयान किया कि वो बहुत सख़्त हैं, जिसकी वजह से मैं बहुत परेशान हूँ। मुझे क्या करना चाहिए ? इनको बताया कि ये कोई मसला है ही नहीं आप सिर्फ़ अपनी सोच को बदलें कि एक मर्द को हक़ीक़त में सख़्त ही होना चाहिए और मेरे शौहर एक मज़बूत इरादा रखने वाले शौहर हैं, वो किसी भी चैलेंज का सामना करने के लिए एक कामयाब इंसान हैं। अब ये सोच पाॅज़िटिव हो गई, मसला ख़त्म। इसी तरह आपको अपने आस-पास बहुत सी मिसालें मिल जाएंगी। क़ुरआन की सूरह नम्बर 39 की आयत नम्बर 27 में अल्लाह ने साफ़-साफ़ बता भी दिया– “हक़ीक़त ये है कि हमनें इस क़ुरआन में लोगों के लिए हर तरह की मिसालें बयान की हैं ताकि लोग सबक़ हासिल करें।” अल्लाह हमें सही सूझ-बूझ और पाॅज़िटिव सोच की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। आमीन।
सोच बदलें–ज़िन्दगी बदल जाएगी – मुहम्मद इक़बाल
August 4, 20230
Related Articles
July 17, 20230
सारिका भारद्वाज द्वारा “ए फ़ूल्स जर्नी”पुस्तक का विमोचन
संवाद। सादिक जलाल(8800785167)
नई दिल्ली : लंबे समय से प्रतीक्षित दिन 15 जुलाई 2023 को आया जब बहु-प्रतिभा शाली लेखिका सारिका भारद्वाज ने अपनी पहली पुस्तक, "ए फ़ूल्स जर्नी" लॉन्च करके एक महत्वपूर्ण
Read More
July 26, 20240
राजू की तमन्ना थी की हीरा मुझे मिल जाये : हाथ में चमका हीरा होगा मालामाल
संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। राजू की हीरा की तमन्ना पूरी हो गई। वह मालामाल हो गया। उसे खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिल गया। इस हीरे को सरकारी नीलामी में करीब 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत मिल सक
Read More
September 18, 20240
राम मन्दिर हवाई दर्शन के साथ-साथ आगरा और मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध जानिए किराया और कब तक कितनी मिलेगी छूट करिए ख़बर क्लिक
राजस एरो स्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्रा0लि0 द्वारा हेली सेवाएं प्रारम्भ, राम मन्दिर हवाई दर्शन के साथ-साथ आगरा/मथुरा हेतु हवाई सुविधा उपलब्ध, बुकिंग के 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिशत क
Read More