अन्य

आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों की अब बदल जायेगी सूरत पुनर्विकास की आधारशिला 06 अगस्त 2023 को रखी जाएगी जानिए स्टेशन का नाम और देखिए तस्वीर

अमृत भारत स्टेशन पर आगरा एवं मथुरा स्टेशन पर हुई प्रेस वार्तालाप

रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 06 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी ।


जिसमे आगरा मंडल के 03 रेलवे स्टेशन गोवर्धन,कोसीकलां,अछनेरा के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी। जिसके तहत आज दिनांक 04.08.2023 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन हाल तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री वीरेंद्र वर्मा द्वारा मथुरा स्टेशन पर वीआईपी लॉज में प्रेस मीडिया को सम्बोधित किया गया।


मंडल रेल प्रबंधक आगरा द्वारा बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के 03 रेलवे स्टेशन गोवर्धन,कोसीकलां ,अछनेरा 74.79 करोड़ रूपये से पुनर्विकास किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में स्टेशनों की कुल संख्या 156 है जो ABSS- के तहत योजनाबद्ध हैं। उत्तर मध्य रेलवे के कुल 13 स्टेशनों व उत्तर प्रदेश के कुल 55 स्टेशनों पर 6 अगस्त को समारोह आयोजित किया जाएगा।उत्तर मध्य रेलवे पर स्टेशन पुनर्विकास की कुल लागत 3256.89 करोड़ रूपये है। आगरा मंडल के तीनों स्टेशनों का फेज वन का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्तर प्रदेश
भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में आधारभूत रेल संरचना को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में रुपये 1,66,000 करोड़ से अधिक की 5407 रेल परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।इस साल के बजट में उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड रुपये 17,507 करोड़ का आवंटन मिला है और राज्य में 156 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

गोवर्धन रेलवे स्टेशन
गोवर्धन धार्मिक ,संस्कृति और इतिहास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है गोवर्धन रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 16.80 करोड़ रूपये आयेगी।


स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ
जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण,प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना,खान-पान,स्टेशन मार्ग का चौडीकरण,प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार,उच्च गुणवत्ता की फर्श,संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड,एफओबी, लिफ्ट,12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं,एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय,सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है| गोवर्धन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री व श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।

कोसीकलां रेलवे स्टेशन
कोसीकलां रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 26.5 करोड़ रूपये आएगी।
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ- जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय, सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है | कोसीकलां रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

अछनेरा रेलवे स्टेशन
आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है अछनेरा रेलवे स्टेशन जिसके पुनर्विकास की लागत 25 करोड़ रूपये आयेगी।
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ– जिसमे मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है। अछनेरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

आगरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल विद्युत अभियंता धर्मेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे

मथुरा में अमृत भारत स्टेशन पर प्रेस मीटिंग के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक परिचालन वीरेंद्र वर्मा, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति होतम सिंह, स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त डी.के. चौहान, स्टेशन प्रबंधक पी.एल. मीना, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण उपस्थित रहे