आगरा। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में IQAC एवं वाणिज्य विभाग के आई.बी.एस. बिजनेस स्कूल आगरा के सौजन्य से “Student Knowledge sharing Programme का आयोजन किया गया। जिसका विषय CV, Resume Building & Group Discussion रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना राठौर ICFAI बिजनेस स्कूल, जयपुर रहीं।
उन्होंने CV एवं Resume के विषय में ज्ञानवर्धक वक्तव्य किया। आज के इस प्रतियोगितापूर्ण समाज में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए, उन्होंने कुछ मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला कि छात्राएँ किस प्रकार अपनी शैक्षिक योग्यता को परिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर सकती हैं।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की लगभग 75 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना राठौर द्वारा छात्राओं से संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा शंकाओं का निराकरण किया गया, जिससे कार्यक्रम अत्यधिक रोचक हुआ और सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. नसरीन बेगम, वाणिज्य विभाग से डॉ. कामना धवन, डॉ. शिक्षा जैन, डॉ. हिना अग्रवाल, शिखा खण्डेलवाल एवं डॉ. श्वेता सिंह चाहर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रतीक अग्रवाल, IBS Branch Manager , आगरा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभागाध्यक्ष, डॉ. कामना धवन द्वारा दिया गया।