संवाद। शोएब कादरी
एटा थाना मारहरा पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग टीम की बड़ी कार्यवाही, संयुक्त कार्यवाही में हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गिरोह के चार शातिर बदमाश किए गए गिरफ्तार। 05 दिन पूर्व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से हुई लूट का भी हुआ सफल अनावरण। जामा तलाशी और मौके से लूट के माल सहित दो मोटरसाइकिल एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद।दिनांक 04.07.2023 को समय करीब 23.15 बजे थाना मारहरा पुलिस तथा इंटेलिजेंस विंग टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि रतनपुर नहर पुल के पास रामनगर समोखर को जाने वाले रास्ते के पास स्थित प्रतीक्षालय के कमरे में पांच बदमाश लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंच बदमाशों को कमरे से बाहर निकलने के लिए कहा गया तो बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त 1.पप्पी यादव पुत्र साधु सिंह निवासी हुसैनपुर थाना सिकंदराराऊ पुराना पता जय गंज 35 नंबर सरकारी स्कूल थाना सासनी गेट अलीगढ उम्र करीब 42 वर्ष 2.बबलू पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी धनीपुर बाबा कलोनी थाना गांधी पार्क अलीगढ उम्र करीब 38 वर्ष, 3.शफीक पुत्र हबीब रहमान निवासी नबाब मोहल्ला चामुंडा गेट के सामने कासगंज उम्र करीब 27 वर्ष एवं 4. सुधीर पुत्र मलखान सिंह निवासी मुबारिक पुर सिगतरा जनपद कासगंज उम्र करीब 28 वर्ष* घायल हो गए। जिनको समय करीब 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया है तथा *एक बदमाश रवेंद्र पुत्र देशराज नि0 आशा नगर थाना अकराबाद अलीगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। *बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में थाना मारहरा पर तैनात आरक्षी हरि ओम भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।*
घायल आरक्षी एवं अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध देशी तमंचे 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 32 बोर, 04 जिंदा कारतूस 32 बोर, 06 जिंदा कारतूस 315 बोर 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 32 बोर, एवं थाना मारहरा क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना से संबंधित 11300 रुपए एवं सैमसंग गैलक्सी मोबाइल फोन, 01 बैग व रेनकोट बरामद हुए हैं। साथ ही प्रतीक्षालय के कमरे से 4 ग्लास, एक बियर की कैन, एक पानी की बोतल एवं एक देशी शराब का पाउच भी बरामद हुए है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30.07.2023 को थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम इनाम नगर के पास से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से बैग लूट लेने की घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में संबंधित जनपदों से जानकारी की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1.पप्पी यादव पुत्र साधु सिंह निवासी हुसैनपुर थाना सिकंदराराऊ पुराना पता जय गंज 35 नंबर सरकारी स्कूल थाना सासनी गेट अलीगढ उम्र करीब 42 वर्ष 2.बबलू पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी धनीपुर बाबा कलोनी थाना गांधी पार्क अलीगढ उम्र करीब 38 वर्ष, 3.शफीक पुत्र हबीब रहमान निवासी नबाब मोहल्ला चामुंडा गेट के सामने कासगंज उम्र करीब 27 वर्ष एवं
- सुधीर पुत्र मलखान सिंह निवासी मुबारिक पुर सिगतरा जनपद कासगंज उम्र करीब 28 वर्ष फरार अभियुक्त का नाम पता
1.रवेंद्र पुत्र देशराज नि0 आशा नगर थाना अकराबाद अलीगढ़
बरामदगी02 मोटरसाइकिल, - 03 अवैध देशी तमंचे 315 बोर,01 अवैध तमंचा 32 बोर 04 जिंदा कारतूस 32 बोर,06 जिंदा कारतूस 315 बोर,03 खोखा कारतूस 315 बोर,01 खोखा कारतूस 32 बोर,11300 रुपए (लूट के),सैमसंग गैलक्सी मोबाइल फोन (लूट का)01 बैग (लूट का) रेनकोट (लूट का)
अपराधिक इतिहास
बबलू पुत्र राधेश्याम का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 27 / 20 धारा 392,411 भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ 2.मु0अ0स0 607 / 22 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिकन्दरा राउ हाथरस
3.मु0अ0स0 354/17 धारा 356 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
4.मु0अ0स0 473/17 धारा 302, 201,394 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
5.मु0अ0स0 519/17 धारा 356 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
6.मु0अ0स0 568/17 धारा 3/25 ए0एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ
7.मु0अ0स0 20 / 20 धारा 392,411 भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ गॉधीपार्क अलीगढ
8.मु0अ0स0 21 / 20 धारा 395,412, 109, 120बी, 216ए भादवि थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ
9.मु०अ०स० 295 / 20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्टथाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
10.मु0अ0स0 253 / 15 धारा 392,411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना जवा अलीगढ 11.मु0अ0स0 163 /16 धारा 392,411, 120बी भादवि थाना मडराक अलीगढ
12.मु0अ0स0 601 / 13 धारा 392 भादवि थाना अतरौली अलीगढ
13.मु0अ0स0 250 / 13 धारा 307,39,394,397,412 भादवि थाना को0नगर अलीगढ
- मु०अ०स० 221 / 05 धारा थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
15.मु०अ०स 138/2023 धारा 307 पुलिस मुढभेड़ 398,401 भा द वि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा। शफीक पुत्र हवीवुर रहमान का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 259 / 12 धारा 147, 148, 149, 307,393 भादवि थाना सिकन्दरा राउ हाथरस - मु0अ0स0 307 / 12 धारा 25 / 27 ए0एक्ट थाना गंजडुडवारा कासगंज | 3.मु0अ0स0 607 / 22 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एकट थाना सिकन्दरा राउ हाथरस 4.मु0अ0स0 346 / 12 धारा 2/3 गैगस्टर एकट थाना गंजडुडवारा कासगंज
5.मु0अ0स0 285 / 12 धारा 395,411, 120बी भादवि थाना गंजडुडवारा कासगंज
6.मु0अ0स0 306 / 12 धारा 307 भादवि थाना गंजडुडवारा कासगंज
7.मु0अ0स0 / धारा भादवि थाना गंजडुडवारा कासगंज - मु०अ०स 124/2023 धारा 392 भा द वि मारहरा एटा
- मु०अ०स 138/2023 धारा 307 पुलिस मुढभेड़ 398,401 भा द वि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा।
पप्पी यादव पुत्र साधु सिंह का अपराधिक इतिहास
1.मु०अ०स० 21 / 20 धारा 395,412,109, 120बी, 216ए भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
2.मु०अ०स० 295 / 20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
3.मु०अ०स० 20 / 20 धारा 392,411 भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ 4.मु०अ०स० 27 / 20 धारा 392,411 भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ 5.मु०अ०स० 234 / 20 धारा 25 ए0एक्ट थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
6.मु०अ०स० 233 / 20 धारा 307 भादवि थाना गॉधीपार्क जनपद अलीगढ
7.मु अ स 124/2023 धारा 392 भा द वि मारहरा एटा
8.मु अ स 138/2023 धारा 307 पुलिस मुढभेड़ 398,401 भा द वि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा।
सुधीर उर्फ़ रोनी राजपूत का आपराधिक इतिहास
1.मु०अ०स० 74 / 23 धारा 379,411 भादवि थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ
2.मु0अ0स0 344 / 21 धारा 356,379,411 भादवि थाना को0कासगंज
3.मु0अ0स0 346 / 21 धारा 356,379,411 भादवि थाना को0कासगंज
4.मु०अ०स० 350 / 21 धारा 307,34 भादवि थाना को कासगंज
5.मु0अ0स0 351 / 21 धारा 414 भादवि थाना को कासगंज
6.मु0अ0स0 352 / 20 धारा 147, 148, 149, 323, 324,352,356 भादवि व 3 ( 2 ) 5 एससीएसटी एक्ट थाना को० कासगंज
7.मु0अ0स0 352 / 21 धारा 3/25 / 27 ए0एक्ट थाना को0कासगंज
8.मु0अ0स0 46 / 23 धारा 392,411 भादवि थाना ढोलना कासगंज
9.मु0अ0स0 47 / 23 धारा 392,411 भादवि थाना ढोलना कासगंज
10.मु0अ0स0 71 / 23 धारा 2 / 3 गैंगस्टर एक्ट थाना ढोलना कासगंज
11.मु0अ0स0 217 / 21 धारा 392,406, 411 भादवि थाना सहावर कासगंज
12.मु0अ0स0 183 / 22 धारा 41 / 102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना मिरहची एटा
13.मु0अ0स0 184 / 22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मिरहची एटा
14.मु0अ00 185 / 22 धारा 3/25 ए०एकट थाना मिरहची एटा
- मु अ स 124/2023 धारा 392 भा द वि मारहरा एटा
- मु अ स 138/2023 धारा 307 पुलिस मुढभेड़ 398,401 भा द वि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष मारहरा सतपाल सिंह मय टीम।, प्रभारी निरीक्षक जनपदीय इंटेलिजेंस विंग सुनील कुमार मय टीम।
नोट– पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹50000 इनाम देने की घोषणा की गई है।