उत्तर प्रदेश

एटा समाजवादी आंदोलन के महान चिंतक जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती मनाई गई

संवाद।शोएब कादरी

एटा जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी आंदोलन के महान चिंतक जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर वा उनके जीवन पर प्रकाश डाल कर मनाई गई जयंती। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज़ ज़ुबैरी ने कहा कि उन्होंने हमेशा ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई और जीवन भर गरीब किसान और कमज़ोर बर्ग की लड़ाई लड़ी उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा इस अवसर पर मुख्य अथिति व एटा लोकसभा के प्रभारी देवेश शाक्य ने कहा कि जानेश्वर मिश्र कई बार सांसद रहे उन्हें छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने अनेको बार जेल यात्रा की पूर्व विधायक अमित गोरब यादव ने कहा कि जंगे आज़ादी मे भी मिश्र जी कई बार जेल गए।संचालन महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने किया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव, ग्रीश यादव, धीरेन्द्र सिंह, अलोक यादव एडवोकेट, संदीप यादव,सतेंदर यादव, भानुप्रताप सिंह,शोहेब खान, दीपक राज, मुमताज़ उद्दीन, समीउल्लाह,आकाश यादव, सत्तन शाक्य, जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव,जसवीर सिंह, वीरपाल वर्मा, सरफराज़ अहमद, सोवरन सिंह, उदय पाल, मोनू आदि मौजूद रहे