उत्तर प्रदेश

लॉयन्स क्लब कोनरॉय ने किया वनवासी छात्राओं के लिए सेवा कार्य

घर से दूर शिक्षा− संस्कार ग्रहण कर रहीं बेटियों संग बांटीं स्वत्रंता दिवस और हरियाली तीज की खुशियां

आगरा। स्वतंत्रता दिवस संग हरियाली तीज की उमंग लिये हुए लॉयंस क्लब आफ आगरा कोनरॉय ने वनवासी छात्राओं संग खुशियां बांटीं। छात्राओं ने भी अतिथियों का स्वागत रंगारंग प्रस्तुति से किया।
लायन्स क्लब आफ आगरा कोनरॉय द्वारा सुल्तानगंज की पुलिया स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास में मासिक सेवा प्रकल्प कार्य किया गया। छात्रावास में रहने वालीं 21 छात्राओं के लिए दैनिक आवश्यकता का सामान, राशन, फुटवियर आदि क्लब द्वारा प्रदन किये गए। सेवा कार्य का शुभांरभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव दीपांकर गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा हर माह सेवा कार्य किये जाते हैं। क्लब शिक्षा, सेवा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए समर्पित है। वनवासी कल्याण आश्रम की प्रांतिय सचिव अनुराधा भाटिया ने बताया कि देश का विकास तभी पूर्ण होगा जब देश में रहने वाले हर वर्ग का विकास हो। वनवासी लोगों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य संस्था कर रही है।
छात्रावास में रहने वालीं जोनहुईली, समलम, रिपसोंग, रिनी ने मणिपुर नृत्य की प्रस्तुति दी। नेहा, दौरिप, पेमा और कुमकुम ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित सौम्या गुप्ता, अर्चना, प्रमेंद्र, आकाश, विकास, पारुल, पशांत, जितेंद्र गर्ग, अंकुश, रोहित अग्रवाल, रोहित केसवानी, निखिल, विशाल आदि ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छात्रावास की कोषाध्यक्ष शशिबाला अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।