जीवन शैली

श्याम बाबा ने दिए नरसिंह रूप में भक्तों को दर्शन, फूलों से सजी छटा देख भक्त हुए आनंदित

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं मनोरथ में मनाया गया नरसिंह जयंती उत्सव

आगरा। जब− जब सच्चे, निश्छल और सात्विक भक्त पर संकट आता है तो भगवान स्वयं उसकी रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। युग कोई भी हो, भक्त के लिए भगवान सदैव रक्षक बने हैं और बनते रहेंगे। भक्त प्रहलाद की जीवन रक्षा के लिए अवतरित हुए नरसिंह भगवान की कथा का ये महात्म्य बताया पंडित योगेश उपाध्याय ने। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर चल रहे मनोरथ में सोमवार को नरसिंह जयंती उत्सव मनाया गया। यजमान प्रवीण कुमार अग्रवाल और रजनी अग्रवाल थे। श्याम बाबा की नरसिंह रूप में छटा देख भक्त आनंद विभाेर हुए जा रहे थे। भक्त प्रहलाद चरित्र से सीख लेने को भजनों द्वारा प्रेरित किया गया। इस अवसर पर
प्रबल, प्रतीक मित्तल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल अनिल मित्तल आदि उपस्थित रहे। 8 अगस्त, दिन मंगलवार को मंदिर में राधाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

उत्सव मनोरथ की सूची
09 अगस्तः रामनवमी
10 अगस्तः बल्देव छठ
11 अगस्तः वल्लभ जयंती
12 अगस्तः दान लीला
13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती
14 अगस्तः शिवरात्री
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली