उत्तर प्रदेश

सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दामरी में, समाजवादी पार्टी ने लगाई जनचौपाल

संवाद। नूरूल इस्लाम


कासगंज। समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दामरी में आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिहं यादव के नेतृत्व में जनचौपाल का आयोजन किया गया ।
जनचौपाल को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में किसानों को नहर बम्बा की सिंचाई मुफ्त दी और किसानों की मौत पर 5 लाख का बीमा , छात्र छात्राओं को लैपटॉप, कन्या विद्या धन, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन, 100 नंबर पुलिस सेवा, 108 व 102 एंबुलेंस सेवा, इलाज 1 रुपये के पर्चे पर उपलब्ध कराया ।
इस वर्तमान भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं कराया, सिर्फ बेरोजगारी व मंहगाई दी ।
इस जनचौपाल कार्यक्रम में रामरहीश सिंह, उदयवीर सिंह, मुनेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, पप्पू यादव, हरिवंश यादव, आशीष यादव, पृदुमन यादव, पुरषोत्तम यादव, दिनेश कुमार, जुगेंद्र सिंह, पानसिंह, गुरुमीत कुमार, संकेत यादव, संतोष कुमार, सुवनेश यादव, इंद्रेश यादव, नीतेश कुमार, मंगली यादव, अश्विनी कुमार, रावेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, मंजीत यादव, हिमांशु यादव, नरेश कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।