उत्तर प्रदेश

सहावर चेयरमैन नाशी ख़ान ने सहावर व गंजडुंडवारा की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को अवगत कराया

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर।सहावर नगर पंचायत चेयरमैन नाशी ख़ान ने आज लखनऊ में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सेन शर्मा से मुलाकात कर सहावर व गंजडुंडवारा की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसमें जनपद कासगंज के लिए मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा के लिए महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग को अति आवश्यकता को देखते हुए गर्भवती महिलाओं का प्रसव आसानी से अस्पताल में होसके बाहर जाने से बचा जा सके।
इसके अलावा कस्बा सहावर में एमडी डॉक्टर एक्सरे मशीन अल्ट्रासाउंड, ईसीजी मशीन टेक्नीशियन ऑक्सीजन की कमी होने के कारण रोगियों का उपचार समय से नहीं मिल पा रहा है नाशी ख़ान ने मांग पत्र में दिया जिसमे स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकता को देखते हुए वार्ड बॉय नर्स व कर्मचारीयों समेत स्टाफ की नियुक्ति होने से सहावर अस्पताल का सुधार होगा। अस्पतालों में सरकारी डॉक्टरों के लिए आवास के लिए बिल्डिंग बनवाने हेतु की मांग की गई प्रमुख सचिव स्वास्थ्य शिक्षा आलोक कुमार से भी भेंट कर जनपद में मेडिकल कॉलेज की मांग की और बताया कि
इस क्षेत्र में गांव स्तर पर, उप-केंद्रों पर चिकित्सको की कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।