आगरा।बहुत कम लोग जानते हैं की महाराजा दशरथ और कौशल्या की बेटी व भगवान श्रीराम की एक बहन शांता थी । जिन्हें अंग देश के राजा रोमपद और कौशल्या की बड़ी बहन वर्षिणी ने गोद ले लिया था। वर्षिणी की कोई संतान नहीं थी। शांता अंग देश की राजकुमारी बन गईं थीं।
शांता जिसका उल्लेख स्वाधीनता सेनानी स्व.रोशनलाल गुप्त करुणेश जी ने अपनी पुस्तक उर्मिला के 14 वर्ष में भी किया है। शांता का आश्रम सिंकदरा क्षेत्र में श्रंगी ऋषि के आश्रम में था।
लोकस्वर संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने श्रीरामलीला कमेटी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि श्रीराम बरात में श्रीराम की बहन शांता की भी एक सवारी निकाली जाए।