संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने किसानों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र सोरों के इंस्पेक्टर को दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है।जिलाध्यक्ष राकेश प्रजापति ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तीन दशक से किसानों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपना वायदा भूल रही है। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार इस वायदे को पूरा करे। बारिश एवं बाढ़ से किसानों को फसली नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई की जाए। क्षति का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाए। प्रदेश की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान सहित कराया जाए। उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए।ज्ञापन सौंपते दौरान जिला प्रमुख महासचिव चांद मिया, सत्यवान सिंह चौहान ,मसर्रत प्रधान जी, कादिर उल्ला खान, नुरुल स्लाम, शुगर सिंह, अजय प्रताप सिंह, पप्पू ,कृष्णा यादव ,जोगेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।