जीवन शैली

जलेबी उत्सव पर हुआ खाटू नरेश का अद्भुत श्रंगार, मंदिर में गूंजी विट्ठलनाथ की जय जयकार

जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे मनोरथ में मनाया गया श्री विट्ठलनाथ जयंती उत्सव

आगरा। भक्त से भगवान की पहचान कहना गलत न होगा। श्री विट्ठलनाथ जी ने पुष्टिमार्गीय भक्ति प्रथा को जिस मनोयोग से आगे बढ़ाया और संसार में पहचान दी उसी का प्रतिफल था कि स्वयं श्रीनाथ जी ने अपने भक्त के जन्मदिवस पर जलेबी उत्सव का रूप दिया। पंडित योगेश उपाध्याय ने जलेबी उत्सव का यह वर्णन दिया जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में।
पुरुषोत्तम मास के अन्तर्गत चल रहे मनोरथ आयोजन में रविवार को श्री विट्ठलनाथ जयंती जलेबी उत्सव के रूप में मनायी गयी। मुख्य यजमान मनीष अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल और अंकित अग्रवाल थे। मंदिर परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ ही रसभरी जलेबी से भी सजाया गया। जलेबी की ही विशेष प्रसादी खाटू नरेश को धरायी गयी। विशेष झांकी एवं भजनों का भक्तों ने आनंद लिया। सोमवार को शिवरात्री उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, विपिन बसंल, कन्हैया लाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची
15 अगस्तः सखी भेष दर्शन
16 अगस्तः दीपावली