मोदी योगी की सरकार में पसमांदा मुस्लिम को राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक लाभ मिला : जावेद मलिक
बिना भेदभाव मोदी योगी सरकार की नीतियों का लाभ पसमांदा मुस्लिम समाज तक सीधे पहुंच रहा : जावेद मलिक
कैराना : अम्बा मैरिज हाल कैराना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चे के पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि कि केंद्र मे मोदी जी की सरकार के शानदार 9 वर्ष उपलब्धियों भरे 9 वर्ष, इन 9 वर्षों ने इस देश की तस्वीर बदलने का काम किया है। 2014 से पहले देश मे अराजकता का माहौल था आय दिन दंगे होते थे, डर का माहौल था भय का माहौल था। लेकिन 2014 मे मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी मे हिम्मत नही हैं कोई दंगा कर दे या आतंकी घटना को अंजाम दे दे। उत्तर प्रदेश मे 2017 से पहले जंगलराज था 2017 के बाद योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब कानून का राज है। उत्तर प्रदेश जैसी कानून व्यवस्था कहीं नही है गुंडे अब खुद गले मे तख्ती डालकर थाने मे जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश मे अब सुकून का और अमन चैन का माहौल है। मोदी जी की सरकार के शानदार 9 वर्षों मे अल्पसंख्यक समाज का तीव्र गति के साथ विकास हुआ है मोदी जी ने किसी धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नही दिया बल्कि उसी गरीबी देखकर योजनाओं का लाभ दिया है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंन्त्री व विधान परिषद सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास नारे को स्पष्ट किया है, मोदी योगी सरकार में पसमांदा मुसलमानो को सामाजिक, राजनितिक व आर्थिक लाभ पहुँचा है, मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश का नारा चरितार्थ हुआ है, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को जिताने व मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के जिलाध्यक्ष इमरान अहमद ने किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित उ.प्र.सरकार मदरसा बोर्ड सदस्य व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इमरान अहमद, इंजिनियर अनवर, उपाध्यक्ष सगीर प्रधान, गुलबहार चौधरी, मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन जैन, कय्यूम मलिक, शारिक ज़िया, पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला प्रभारी साजिद , नईम मलिक, डा दिलशाद, नफीस सलमानी, फ़िरदौस कुरैशी, तालीम, रियाजुद्दीन प्रधान, अहसान चौधरी, जब्बार प्रधान, आदि ने भी सम्बोधित किया