उत्तर प्रदेश

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी

लखनऊ। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि पूरा देश जानता है थी नफरत और हिंसा फैलाकर देश का बंटवारा कराने वाला यदि कोई है तो भारतीय जनता पार्टी का मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS और उनका आनुषांगिक संगठन हिंदू महासभा है
सबसे पहले द्विराष्ट्रवाद की मांग BJP और RSS के गुरु माफीवीर सावरकर ने 1937 में अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पास कर की, और तो और जिस मुस्लिम लीग ने 1940 में लाहौर अधिवेशन में अलग राष्ट्र पाकिस्तान की मांग कर देश के बंटवारे की नींव रखी, उसी मुस्लिम लीग के साथ RSS के संगठन हिन्दू महासभा ने 1941 में बंगाल में सरकार बनाई ,और श्यामा प्रसाद मुखर्जी उस सरकार में मंत्री बने, प्रधानमंत्री बंटवारे का इतना ही दर्द है तो देश के लोगों से माफी मांगिये आपके पार्टी के मात्र संगठन RSS के फैलाये नफरत और हिंसा की वजह से देश का विभाजन हुआ और लाखों लोग विस्थापित हुए, और लाखों लोग मारे गए इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का मातृ संगठन RSS और उनकी नफरत वाली विचारधारा है
#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस