आगरा।एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा महानिदेशक एनसीसी के निर्देश पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान में आज कैडेट्स ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने देश के आजादी के आंदोलन में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने वाले क्रांतिवीरों के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को नाट्य रूपांतर कर, महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सम्मुख अपने शानदार अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कैडेट्स ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस आदि महान स्वतंत्रता सेनानियों के ओजस्वी वक्तव्यों को अपने अभिनय के माध्यम से साक्षात जीवंत कर दिया।
नुक्कड़ नाटक का निर्देशन कैडेट उजाला राजपूत ने किया। संचालन सार्जेंट अभिषेक पाल सिंह ने किया।
वहीं कैडेट शालू, अलीना खान, अमर प्रताप सिंह, रंजीत, राहुल, मेघांशी, अंशुल, प्रशांत आदि ने विभिन्न पात्रों की जीवंत भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कैडेट की अभिनय की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस दौरान कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल, प्रो केडी मिश्रा, प्रो केपी तिवारी, प्रो आनंद पांडे, प्रो बीके शर्मा, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो नीरा शर्मा, प्रो संध्या यादव, डा संध्या अग्रवाल, डा शैलेंद्र सिंह, डा अनिल कुमार सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा दिव्या अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसयूओ कुंज बिहारी, रामू यादव, प्रिया, लक्ष्मी, प्रियांशी, प्रिंस, प्रशांत, हैप्पी सिंह, रविंदर, सिमरन, मंजीत, रोजी, कविता आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।