उत्तर प्रदेश

फ्रांसीसी दार्शनिक जीन-पॉल सार्त्र द्वारा रहस्यमय थ्रिलर ड्रामा “द रेस्पेक्टफुल प्रॉस्टिट्यूट” की प्रस्तुति 20 अगस्त को संगीत नाटक अकादमी में

 

लखनऊ। संस्कृति विभाग, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के गुरु शिष्य परंपरा रिपर्टरी अनुदान योजना के अंतर्गत थिएटर एंव फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 60 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार कि गयी फ्रांसीसी दार्शनिक जीन- पॉल सार्त्र द्वारा 1946 में बनाई गई एक रहस्यमय थ्रिलर ड्रामा “द रेस्पेक्टफुल प्रॉस्टिट्यूट” एक रेटेड प्ले (केवल 18+) वर्ष 2023 -24 की प्रथम प्रस्तुति 20 अगस्त 2023. समय – शाम 7:10 बजे वाल्मिकी सभागार, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, आरबीआई के सामने लखनऊ मे मंचित किया जाएगा I
60 दिवसीय कार्यशाला की रिहर्सल वर्तमान में हजरतगंज सप्रू मार्ग स्थित दिलीपपुर टॉवर के ए.बी ब्लॉक स्थित कार्यालय परिसर में की जा रही है। जिसमें एक महिला, एक वेश्या अमेरिकी इतिहास के नस्लीय तनावपूर्ण दौर में फँसी हुई है। ट्रेन में एक घटना घटती है जिसमें न केवल वो महिला शामिल है, बल्कि एक काला आदमी भी शामिल है, जिस पर पूर्वाग्रही कानून लागू करने वालो ने उस महिला के साथ बलात्कार करने और हत्या का दोष लगाया है। यह कहानी एक क्रूर दुनिया के अंदर स्वतंत्रता की हानि पर एक संक्षिप्त नज़र डालती है। इस 60 दिवसीय कार्यशाला के नाटय गुरु, परिकल्पना व मार्गदर्शन एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी एवं निर्देशन विकास दूबे के द्वारा किया जा रहा हैं।
इसमें रिया, अमन, शिवा, मो हैदर एवं विकास दूबे सहित अन्य कलाकार अभिनय कर रहे हैं।