आगरा । शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया प्रातः 8 बजे रामलीला मैदान में शहर अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार चिल्लू (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) ने ध्वजारोहण किया । बाद में प्रातः 9 बजे अशोक राठी (पूर्व पार्षद) के कैंप कार्यालय फुव्वारा पर ध्वजारोहण किया उसके बाद प्रातः 10 बजे कांग्रेस नेता श्री राम टंडन के कैंप कार्यालय सेव का बाजार आगरा पर ध्वजारोहण किया उसके बाद शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय निकट कलेक्ट्रेट कचहरी के पास 11 बजे ध्वजारोहण किया उसके बाद 12 बजे रावली स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर ध्वजारोहण किया । दोपहर 2 बजे परंपरागत जुलूस फुलट्टी बाजार चौराहे से बैंड बाजे के साथ प्रारंभ होकर फुव्वारा, रावत पाड़ा, पीपल मंडी, बेलनगंज से चलकर बांस दरवाजा, मोती गंज होते हुए पुरानी चुंगी के मैदान पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया । इन सभी कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा जी प्रवक्ता हाजी जमीलुद्दीन कुरेशी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नंदा जी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे सदस्य नंदलाल भारती, श्री राम टंडन, अशोक राठी, चौधरी सचिन यादव ( शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेवादल आगरा), राजेश त्यागी रत्ना शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष सेवादल महिला पश्चिमी), राम वकील ढाकरे, फैजल जाफरी, सुनील निगम, संजय पंडित, धर्मेंद्र बघेल, कैलाश पलवर भारत भूषण गप्पी, जलालुद्दीन एडवोकेट, आई डी श्रीवास्तव, विनोद जरारी, सोनू सक्सेना, नवीन चंद शर्मा, गोपाल दास सिक्का, सरवन माहौर, विद्या देवी माहौर, माया माहौर आदि थे ।
शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता दिवस मनाया
August 16, 20230

Related Articles
October 5, 20240
डीएम नगेन्द्र ने सुनीं जनसमस्याएं भूमि विवाद के छाए रहे मामले
संवाद/शरद मिश्रा
बांदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएम कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त ह
Read More
November 28, 20230
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण
सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने संतों की उपस्थित में किया लोकार्पण
मथुरा। मैं दीनदयाल धाम जब भी आता हूँ, मुझे यहाँ आनन्द की अनुभूति होती है। इस परिसर का प्रकल्प हर बार 05 कदम आगे रहता है। सन् 1983
Read More