संवाद – मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा अजमेर जिले के 15000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा एवं शिव कुमार बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प डिजिटल राजस्थान डिजिटल सीखो डिजिटल सिखाओ अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की पहल पर स्वाभिमान शिक्षा अभियान के तहत अजमेर जिले में लिक्डइन के सहयोग से 15000 छात्र छात्राओं को डिजिटल प्रशिक्षण का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
स्वाभिमान शिक्षा अभियान के प्रभारी रोहित माथुर लोकेंद्र पंडया महेश चौहान मामराज सेन ने बताया कि डिजिटल शिक्षा प्रोजेक्ट के तहत हार्डवेयर, एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, एक्सल ,पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन ,इंटरनेट डिजिटल फाइनेंशियल टूल की लेपटोप पर व्यवहारिक जानकारी एवं प्रैक्टिकल 30 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को जवाहर फाउंडेशन द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में आयोजित समारोह में लिक्डइन का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा । समारोह मे संभागीय आयुक्त सी आर मीना जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित एवं स्थानीय निकाय विभाग उपनिदेशक श्रीमती भावना गर्ग पुरस्कृत करेगी।