अन्य

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

आगरा। 15 अगस्त की सुबह को जैसे आसमान तिरंगे के रंग में नहाया हुआ था। जो सुबह बयार बह रही थी उससे राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति की सुगंध पूरे के पूरे वातावरण को सुहासित कर रही थी। स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छंदता नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसे राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए आगरा के चिकित्सक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन , तोता के ताल पर सुबह 7:30 बजे से एकत्रित होना प्रारंभ हो गए।


8:00 बजे अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव, सचिव डॉक्टर पंकज नगायच, अध्यक्ष निर्वाचित डा मुकेश गोयल ,पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर डा राजीव उपाध्याय,डा संदीप अग्रवाल, डा वीरेंद्र खंडेलवाल, डा रवि पचौरी डॉक्टर जे एन टंडन, डा अरुण चतुर्वेदी,डॉक्टर भूपेंद्र आहूजा, सांस्कृतिक सचिव डॉ नीतू चौधरी कोषाध्यक्ष डॉ अरुण जैन पूर्व सचिव डॉ अनूप दीक्षित सहित लगभग 150 चिकित्सकों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मुख नमन एवं वंदन कर ध्वजारोहण किया। इस मुबारक पर्व पर चिकित्सकों ने देशभक्ति के गीत गा पूरे के पूरे माहौल को राष्ट्रीयता के रंगों से सराबोर कर दिया ।


कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर पंकज नगायच ने किया
सभी चिकित्सकों ने एक दूसरे को इस पर्व पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित कर ,समाज के प्रत्येक रोगी का कष्ट हरने का वचन लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।