राजस्थान

बॉलीवुड की मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने गरीब नवाज की दरगाह में ज़ियारत की

संवाद। मो नज़ीर कादरी

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर ने मखमली चादर व अक़ीदत के फुल पेश किए ।
उन्हें दरगाह खादिम हाजी सैयद इमरान चिश्ती सैयद नदीम चिश्ती ने जियारत करवाई और दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया । ज़ियारत के बाद एकता कपूर ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बाँधा एकता कपूर के साथ फोटो खिंचवाने की भीड़ लगी रही
दरगाह थाना पुलिस ने बेकाबू भीड़ को रास्ते से हटाया और एकता कपूर को लेकर खादिम के हुजरे पर ले गए वहां पर खादिम हाजी सैयद अब्दुल गनी चिश्ती साहब ने उन्हेंआशीर्वाद दिया औऱ उनकी आने वाली फिल्मों की कामयाबी के लिए दुआ की ।
एकता कपूर मीडिया से बातचीत में बताया कि ख्वाजा साहब की दरगाह में काफी आस्था रखती हूं वह साल में एक दो बार ख्वाजा साहब के दरबार में जियारत करने आ जाती हु पिछले 2 साल से दरबार में मेरा आना नहीं हो रहा था इस बार ख्वाजा साहब के दरबार में काफी मन्नत है मुराद लेकर आई हूं और मेरी हर मन्नत मुराद ख्वाजा साहब के दरबार से पूरी होती है