लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा से ही भाजपा में घबराहट हो गई है, हम तो कहते हैं कि भाजपा डर क्यों रही है, बहुत तेज चर्चा हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी सीट बदल काशी छोड़कर कहीं और जा रहे हैं,
यह डर स्वाभाविक है क्योंकि उत्तर प्रदेश ने इतना बड़ा जनादेश लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को दिया लेकिन भाजपा के लोगों ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को ठगा, प्रदेश के युवा, किसान , दलित, ब्राह्मण से छल किया ,अब राहुल गांधी जी के अमेठी से लड़ने की बात हो रही तो भाजपा में घबराहट होना लाजमी है क्योंकि राहुल गांधी जनता के मुद्दों पर सरकार से सवाल करते हैं , उस पर भाजपा के पास जवाब नही, भाजपा राहुल गांधी के सवालों से डरी हुई है उनके सवाल होगें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपराध को बढ़ावा क्यों दिया,भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहा है, दलितों पर अत्याचार क्यों हो रहे हैं बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को सरकार संरक्षण क्यों दे रही है, इन सवालों की घबराहट से ही भाजपा में खलबली है, राहुल गांधी ने पूरे देश में जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली है और उसका दूसरा चरण भी होना शुरू होने वाला है इसी से भाजपा में खलबली मच गई है, अमेठी और गांधी परिवार का पारिवारिक रिश्ता है, भाजपा देश के लोगों को सिर्फ वोटर समझती है हम देश के लोगों को अपने परिवार का सदस्य, यही फर्क है भाजपा और कांग्रेस में।