जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खेरागढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न
कुल प्राप्त 129 शिकायतों में 15 का किया गया मौके पर समाधान
आगरा। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील खेरागढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 129 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 84 राजस्व विभाग आदि से संबंधित शिकायतें हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 15 शिकायतों का निस्तारण करा दिया। गया, बाकी शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया, जिसमें कुल 87 लोगों द्वारा दवाइयां ली गई।
इस अवसर पर एडीशनल सीपी पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी ए0मनिकण्डन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नीरज शर्मा, तहसीलदार सीमा भारती सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।