उत्तर प्रदेश

पटियाली तहसील में आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित

संवाद। नूरूल इस्लाम

ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इन गांव में नाव दिए जाने की मांग की

कासगंज/पटियाली विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित जिन गांव का आवागमन जिन सड़कों व रोड नाले पुलिया से होता था वह क्षतिग्रस्त हो चुकी है बाढ़ प्रभावित गांव में जब कोई गर्भवती महिला व बीमार व्यक्ति पटियाली स्वस्थ केन्द्र पहुंचना चाहे तो नहीं जा सकता इसलिए नाव द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सकता है उसके बाद वाहन से इलाज के लिए जा सके जो गांव प्रभावित हैं उनका नाम जयकिशन नगला,दीपी नगला,नगर दूर्जना,नगला नैनसुख, नगला खना,नगला चतुरी,राजेपुर खुर्रा, मूजाखेड़,हंसी नगला, हीरा नगला,शीशम नगला,नरपतिनगला, नकारा,आदि गांवों में पानी पहुंच रहा है ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इन गांव में नाव दिए जाने की मांग की है।