नई दिल्ली ।संयुक्त किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम पंडित के निर्देश पर युवा फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सचिन ने अनुज शिवहरे को संगठन के युवा फ्रंट का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। अपने मनोनयन पर अनुज ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा, आम गरीब मजदूर किसान की लड़ाई को लड़ने का काम करूंगा ।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी शिवहरे सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों में सक्रिय रूप से काम करते हुए आ रहे हैं और कमजोर एवं मजदूर के हितों की लड़ाई को लड़ने का काम करते रहे है।