उत्तर प्रदेश

नादान ने युवा एकादश को हरा कर जीता नागपंचमी कप

संवाद। अजमत अली

सार्वजनिक इंटर कॉलेज में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 4-3 से हुआ फैसला !दर्शकों की रही भारी भीड़

बाराबंकी। प्रत्येक नागपंचमी पर्व पर नगर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में होने वाले नाग पंचमी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का मैच नादान क्लब ने युवा एकादश को कड़े संघर्ष के बाद हराकर जीत लिया। इस दौरान दोनों फुटबॉल टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि मैच को देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ी ।

नाग पंचमी पर्व पर हैदरगढ़ नगर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले नागपंचमी फुटबॉल कप का आयोजन इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने नादान फुटबॉल क्लब तथा युवा एकादश टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी ।इसके उपरांत नागपंचमी फुटबॉल मैच अनिल यज्ञसैनी की देखरेख में प्रारंभ हुआ। 35 मिनट के पहले हाफ में एक गोल करके युवा एकादश ने नादान क्लब पर बढ़त बना ली ।इसके बाद वापसी करते हुए नादान क्लब ने एकादश पर एक गोल दाग दिया। इस प्रकार मुकाबला धीरे-धीरे कड़ा होता चला गया। और दूसरे हाफ में दोनों टीमें तीन-तीन गोल करके बराबर हो गई ।
इस बीच नादान क्लब को पेनाल्टी का मौका मिला। जिसका उसने भरपूर लाभ उठाया।कड़े मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पसीना बहाकर के उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया ।आखिरकार नादान क्लब ने एक गोल के अंतर से युवा एकादश टीम को हरा दिया । युवा एकादश टीम के कप्तान आकाश तिवारी खेल की प्रशंसा की। तो वही नाग पंचमी फुटबॉल कप जीतने वाले नादान क्लब के कप्तान शुभम मिश्रा ने कहा कि यह मैच सभी खिलाड़ियों के सहयोग से जीता जा सका।

इस मौके पर युवा उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष योगेश द्विवेदी के द्वारा संयोजित ट्रॉफी नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया के द्वारा संयुक्त रूप से टीम के कप्तानों को दी गई ।इस मौके पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है। शारीरिक ताकत के साथ-साथ मानसिक ताकत में वृद्धि करता है। इसमें जीत हो या हार खिलाड़ियों की मेहनत को देखते हुए स्वागत योग्य है। इस अवसर पर कॉमेंटेटर के रूप में विजय तिवारी व अभिषेक पांडे ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। मैच रेफरी अनिल यज्ञ सैनी का सराहनीय सहयोग रहा। जबकि सभासद महेश अग्रवाल ने भी जमकर मेहनत की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपू तिवारी, विवेक अग्रवाल, अमित शुक्ला, शुभम मिश्रा अक्षय यज्ञसैनी ,सत्यम अवस्थी अभय, शिवा सिंह ,आकाश तिवारी, अखिलेश यज्ञसैनी , कन्हैया लाल, शिवा यज्ञसैनी, सार्थक, सत्यम द्विवेदी, राघवेंद्र त्रिवेदी ,निखिल अग्रवाल,जतिन गुप्ता, रमन पांडे, नमन वैश्य , उत्कर्ष शुक्ला ,अनुज साहू, अन्नू खेतान, सुमित वैश्य , सुभाष सोनी ,अखिल अग्रवाल, मो वसीक,विक्रम सिंह, शांतनु गोस्वामी, मन्नू मिश्र,गणेश अग्रवाल सभासद मोहम्मद इशहाक, रामगोपाल यादव, सूरज दीक्षित, शिव वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। नाग पंचमी फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कर्ताओं ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

खिलाड़ियों ने फील्ड पर जमकर की मेहनत

हैदरगढ़ बाराबंकी। नाग पंचमी फुटबॉल कप प्रतियोगिता की तैयारी में लगे शुभम मिश्रा, सत्यम द्विवेदी, , सुमित,जतिन , राघवेन्द्र त्रिवेदी आदि तमाम खिलाड़ियों ने फील्ड को दुरुस्त करने के लिए जमकर मेहनत की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने अनिल यज्ञसैनी विजय तिवारी, महेश अग्रवाल, अखिलेश यज्ञसैनी आदि के सानिध्य में फील्ड के गढ्ढों को पाटा ।तथा इसे खेलने लायक बनाया। आज नाग पंचमी पर पर हुए मैच के दौरान इस मेहनत को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ,आलोक तिवारी सहित अन्य तमाम लोगों ने खिलाड़ियों की जमकर शरण की।