नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने इस राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 29 अगस्त से इस सीट पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. 5 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2023 है. जबकि 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
15 सितंबर को इस राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के लिए तय समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा. इसके बाद उसी दिन यानी शाम पांच बजे वोटों गिनती होगी. चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के एलान के बाद अब आगे की तैयारियां शुरू हो जाएगी.
दरअसल, ये सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हो गई थी. इसी साल 26 जून को हार्ट अटैक की वजह से दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हो गया था. उनकी उम्र 74 साल थी. हरद्वार दुबे जनसंघ जमाने के नेता थे. आगरा क्षेत्र में उनकी जबरदस्त पकड़ थी. यहां पर बीजेपी की जड़े जमाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. 26 नवंबर 2020 को बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था.
हरद्वार दुबे मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे. उनका जन्म 1 जुलाई, 1949 को बलिया के हुसैनाबाद में हुआ था. 1969 में आगरा आने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व किया. इसके बाद एबीवीपी में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. 1989 में आगरा छावनी से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए. 1991 में दोबारा चुनाव जीतकर कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए. साल 2011 में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता और 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.