उत्तर प्रदेश

लखनऊ 1090 के कार्यकम में आगरा की कैप्टन शीला बहल और नम्रता मिश्रा हुई सम्मानित

आगरा। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा लखनऊ में ऑनलाइन फैमिली काउंसलिंग, वूमेन पावर लाइन फैमिली 1090 द्वारा काउंसलर्स की क्षमता समवर्दन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ के सहयोग से किया गया, कार्यशाला का शुभारंभ 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि यूनिसेफ द्वारा नामित काउंसलर बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं जो पुलिस विभाग के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के लिए अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जिसकी वजह से 1090 नवीन सफलता के आयाम गढ़ रहा है उन्होंने यह भी बताया की 17 अगस्त 2022 से 2023 तक की अवधि के दौरान कुल 14451 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 14096 शिकायतों अर्थात 97.50% शिकायतें काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाए गई, इसी कार्यक्रम में 1090 आगरा में काउंसलर की सेवा प्रदान कर रही कैप्टन शीला बहल और नम्रता मिश्रा को भी पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश रुचिता चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन डीएसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा किया गया.