उत्तर प्रदेश

बारिश ने खोला आगरा स्मार्ट सिटी का सच

 

आगरा। जहां एक तरफ आगरा को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है वहीं दूसरी तरफ आगरा की कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई है जिससे आगरा नगर निगम की पोल खुल गई है ।
शहीद नगर पक्की सराय मुख्य चौराहे पर जलभराव होने से बच्चो द्वारा स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए
आगरा में हुई झमाझम बारिश से आगरा बना तालाब नगरी ।
आगरा में हुई झमाझम बारिश से पक्की सराय से शहीद नगर टंकी वाले मार्ग पर जलभराव होने पर बच्चों ने सड़क बनाया स्विमिंग पूल ।
बच्चों ने स्विमिंग पूल का लिया आन्नद।
जलभराव की स्थिति से आगरा वासियों का जीना हुआ दुश्वार ।
आगरा में अधिकांश नाले चौक पड़े हुए हैं ।
आगरा की कई ऐसी पॉश कॉलोनियां हैं जहां लोगों के घरों में भर जाता है पानी ।
नगर निगम के इतने वायदों के बाद भी आगरा में जलभराव की समस्या बनी हुई है जस की तस ।
आगरा में जलभराव की समस्या से सड़कों पर आए दिन होते हैं कई हादसे ।
आगरा नगर निगम जलभराव की समस्या को नहीं लेता है गंभीरता से ।
अब देखना यह होगा आगरा महापौर हेमलता दिवाकर आगरा वासियों को जलभराव की समस्या से कब तक दिला पाती है निजात ।